Thursday , January 9 2025

गाजा में इजरायल ने मार गिराया हमास का ताकतवर कमांडर

गाजा में जारी लड़ाई में इजरायली सेना ने शुक्रवार-शनिवार रात हमास के सशस्त्र गुट के प्रभावशाली कमांडर जियाद अल-दीन अल-शरफा को मार गिराया। जियाद को गाजा के मध्य में हवाई हमले में मारा गया। इस बीच गाजा के रफाह, जबालिया और कई अन्य इलाकों में लड़ाई जारी है।

इस दौरान इजरायली हमलों में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है। इन्हें मिलाकर सात अक्टूबर, 2023 से गाजा में मरने वाले फलस्तीनियों की कुल संख्या बढ़कर 35,903 हो गई है। इजरायल ने रफाह में हमले रोकने के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है।

आदेश भेदभावपूर्ण और इजरायल के हितों के खिलाफ

इजरायल ने कहा है कि यह आदेश भेदभावपूर्ण और इजरायल के हितों के खिलाफ है, इसलिए वह इसे नहीं मान सकता है। इस बीच गाजा में युद्धविराम के लिए अगले सप्ताह कतर और मिस्त्र की मध्यस्थता में एक बार फिर से वार्ता शुरू होने के संकेत हैं।

इजरायल ने सीरिया में कार-ट्रक को ड्रोन हमले में निशाना बनाया

इस बीच इजरायल ने सीरिया में एक कार और एक ट्रक को ड्रोन हमले का निशाना बनाया है। इन हमलों में लेबनानी सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला के दो प्रमुख सदस्य मारे गए हैं और कुछ हथियार व गोला-बारूद नष्ट हुए हैं। हमले में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। यह हमला सीरिया के अल-दाबा सैन्य एयरपोर्ट के नजदीक हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com