Monday , September 30 2024

रूसी सेना के हमले के बाद खार्किव पड़ा सुनसान, लगभग 10 हजार लोगों ने छोड़ा अपना घर

रूस-यूक्रेन की जंग को 2 साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अब तक युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। 10 मई को रूसी सेना ने यूक्रेन के उत्तरपूर्वी खार्किव क्षेत्र पर जमीनी हमले किए।यूक्रेन के गवर्नर ने शनिवार को दावा किया कि इस जमीनी हमले के बाद से यूक्रेन के उत्तरपूर्वी खार्किव क्षेत्र में लगभग 10,000 लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एएफपी को बताया कि यह हमला व्यापक हमले की पहली लहर हो सकती है। गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने कहा कि हमले के एक सप्ताह बाद, ‘कुल 9,907 लोगों को निकाला गया है।’

रूसी सैनिकों से बच रहे यूक्रेन के लोग

सभी लोग रूसी सैनिकों से बचकर भाग रहे थे। बता दें कि रूसी सेना उत्तर-पूर्वी सीमा पर पांच से 10 किलोमीटर (तीन से छह मील) तक सीमा पार कर चुके है। रूसी सेना ने 9 से 15 मई के बीच 278 वर्ग किलोमीटर (107 वर्ग मील) पर कब्जा कर लिया है, जो 2022 के अंत के बाद से उनकी सबसे बड़ी बढ़त है।

शुक्रवार को चीन की यात्रा के दौरान इस हमले के बारे में बोलते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह यूक्रेन द्वारा रूसी सीमा क्षेत्रों पर की जा रही गोलाबारी का जवाब था। पुतिन ने कहा ‘ज़ेलेंस्की ने आक्रमण में रूस की बढ़त को कम करके आंका।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com