पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की। मुलाकात के बाद मान ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें संदेश दिया है कि लोगों से जाकर यह कहना कि मेरी फिक्र मत करना और इस बार लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट करना। साथ ही उन्होंने लोगों से ये अपील करने के लिए कहा है कि इस बार देश से तानाशाही खत्म करनी है।
सीएम मान ने कहा कि चार जून को आम आदमी पार्टी एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। सांसद राघव चड्ढा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मान ने कहा कि पार्टी ने सभी की जिम्मेदारी तय की है और सांसद राघव चड्ढा भी जल्द ही चुनाव प्रचार करेंगे।
मान ने कहा कि आप सुप्रीमो ने उन्हें लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार करने के लिए कहा है। मान ने बताया कि केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें इंसुलिन दिया जा रहा है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal