Sunday , January 5 2025

लोकसभा चुनाव: सीएम मान आज लुधियाना में करेंगें प्रचार

पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए राज्य भर में किए जा रहे रोड शो की लड़ी में रविवार को लुधियाना आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत मान लुधियाना से आप उम्मीदवार अशोक पराशर के पक्ष में हैबोवाल के भूरीवाला गुरुद्वारा साहिब से हैबोवाल के पुलिस स्टेशन तक रोड शो निकालेंगे।

नॉर्थ हलके के विधायक मदन लाल बग्गा और ‘आप’ के जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़ ने बताया कि शाम 5.30 बजे शुरू होने वाले इस रोड शो में मुख्यमंत्री मान गाड़ी में खड़े होकर ‘आप’ के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस रोड शो में  पार्टी वालंटियरों द्वारा मुख्यमंत्री मान और लोकसभा उम्मीदवार अशोक पाराशर का स्वागत किया जाएगा। उधर, जिला पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियों को पूरा करने में जुट गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com