मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले युवक कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। मितेंद्र दर्शन सिंह पर ग्वालियर में पड़ाव थाना पुलिस ने धारा 188 के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की है।
युवक कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र पर रैली में अनुमति से ज्यादा वाहन एकत्रित करने पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मितेंद्र के पास दो वाहनों की अनुमति थी जबकि उनकी रैली में 40 से 50 वाहन शामिल थे। सहायक रिटर्निग ऑफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि मितेंद्र सिंह 12 अप्रैल को भोपाल में शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पहुंचे थे इस दौरान उनके समर्थक एक काफिले के रुप में पहुंचे थे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal