Thursday , January 9 2025

मध्यप्रदेश: ASI सर्वे का आज पांचवां दिन, सुबह-सुबह पहुंची टीम

धार स्थित भोजशाला में मंगलवार को ASI की सर्वे टीम सुबह सर्वे करनी फिर पहुंची है। सर्वे का आज पांचवां दिन है। बीते दिन होली की वजह से मजदूर कम आए थे, जिसके चलते 7 घंटे ही परिसर में सर्वेंक्षण चला। आज एएसआई दिल्ली और भोपाल के आला अधिकारी सुबह 7 बजे भोजशाला परिसर में पहुंच चुके हैं।

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में आज सत्याग्रह होगा, जिसके तहत हनुमान चालीसा और अन्य पाठ किए जाएंगे। ये पूजा-पाठ हिंदू समाज के द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अनुमति दी है। 

शाम तक होगी पूजा
ऐसे में आज सुबह से लेकर शाम तक पूजा की जाएगी। साथ ही सर्वे का कार्य जारी रहेगा। दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग इमारत के पिछले भाग में आज दिनभर सर्वे करेगी, ताकि किसी भी तरह से हिंदू समाज के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं चार दिन का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com