मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर आयोजित यादव महाकुंभ में भाग लेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री कई उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाले यादव समाज के लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के उत्तर प्रदेश के दौरे को अहम माना जा रहा है। इसे लोकसभा चुनाव से पहले यादव वोटरों को साधने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है।
सीएम के स्वागत के लिए लखनऊ में यादव चला मोहन के साथ लिखे पोस्टर लगे हुए है। बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री 13 फरवरी को आजमगढ़ क्लस्टर के लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे। अब मुख्यमंत्री यादव समाज के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।