Sunday , January 12 2025

बजट के बाद शेयर बाजार के साथ रुपये में भी आई तेजी

बजट के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 82.82 पर है। इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 82.91 पर खुला और इसके बाद यह 16 पैसे चढ़कर 82.82 पर पहुंच गया। बजट के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। आज रुपया 16 पैसे रिकवर कर शुरुआती कारोबार में 83.82 पर ट्रेड कर रहा है।

भारतीय रुपये में तेजी की वजह शेयर बाजार में आई तेजी को माना जा रहा है। बीते दिन संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि अंतरिम बजट का शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा क्योंकि इसने वित्त वर्ष 2015 के लिए राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 5.1 प्रतिशत तक कम करने पर प्रकाश डाला। इसके अलावा विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी से भी धारणा मजबूत हुई।

डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज82.91 पर खुला और फिर 82.82 के उच्च स्तर को छू गया। यह पिछले बंद के मुकाबले 16 पैसे की बढ़त दर्शाता है। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 82.98 पर बंद हुआ।

कल पेश हुआ अंतरिम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को सुधार-उन्मुख अंतरिम बजट में घाटे को कम करते हुए विश्व-पिटाई आर्थिक विकास दर को बनाए रखने के लिए अगले वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की।

मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में लोकलुभावन उपायों की घोषणा करने से परहेज किया, जिससे उसे राजकोषीय घाटे को अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद का 5.1 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2026 में 4.5 प्रतिशत तक कम करने में मदद मिलेगी।

सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी-अमित पबारी के अनुसार

डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.01 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.48 प्रतिशत चढ़कर 79.08 डॉलर प्रति बैरल पर है।

भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?

आज शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स 706.5 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 72,351.80 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 226.65 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 21,924.10 अंक पर पहुंच गया।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक ने गुरुवार को 1,879.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com