पूरा देश राममय हो गया है. आखिरकार वह शुभ घड़ी आ गई है. जब रामलला नए मंदिर में विराजमान हो गए हैं. इस शुभ अवसर पर सीएम योगी ने देश की जनता को संबोधित किया. और पीएम मोदी के इस संकल्प को पूरा करने के लिए उन्हें बधाई दी.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अयोध्या में स्वागत है. 500 साल का इंतजार खत्म हुआ.प्राण प्रतिष्ठा की सभी लोगों को बधाई…
CM योगी ने कहा कि इस दिन की प्रतीक्षा में 5 सदी बीत गई. 500 साल बाद रामलला विराजे हैं.बहुसंख्यक समाज ने लंबी लड़ाई लड़ी.मंदिर वहीं बना जहां बनाने का संकल्प लिया था. मोदी जी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता. पूरा भारत आज आनंदित हो चुका है.रामकाज का साक्षी बनना सौभाग्य की बात है. संकल्प पूरा करने के लिए पीएम का आभार है. डबल इंजन की सरकार का सपना साकार हुआ है.
आगे उन्होंने कहा कि राम का जीवन हमें संयम की शिक्षा देता है. दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या के लिए काम जारी है. अयोध्या की परिक्रमा में कोई बाधा नहीं बनेगा. अब अयोध्या की गलियों में गोली नहीं चलेगी. अयोध्या में अब कर्फ्यू नहीं लगने वाला है.
दुनिया अयोध्या के वैभव को निहार रही है.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal