Sunday , January 12 2025

टाटा,अंबानी,बिग बी जैसे ये 506 राज्य अतिथि प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल!

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सभी को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 506 राज्य अतिथि साक्षी बनेंगे। जिसमें उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, बेट लिफ्टर करनम मल्लेश्वरी, अभिनेता प्रभाष, नजीर, पर्वतारोही बछेंद्री पाल, वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी, अभिनेता अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, साउथ फिल्मों के अभिनेता प्रभाष, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली सहित अन्य VVIP के नाम शामिल हैं।

बड़ी संख्या में मेहमानों ने समारोह में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है। जबकि कुछ लोगों का अभी स्वीकृति शेष है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने में पूरी सरकारी मशीनरी लगी हुई है। बता दें कि 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है।

ये दिग्गज होंगे शामिल

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सारी तैयारियां सरकार की ओर से की जा रही है। समारोह में राज्य अतिथियों में महानायक अमिताभ बच्चन, उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, पुनीत गोयनका, मृदु हरि डालमिया, उषा मंगेशकर, ओलंपियन पीटी उषा, वास्तुकार आशीष सोमपुरा, राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी, एडमिरल रामदास, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अब्दुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके लिए तैयारी तेज है।

506 महानुभावों को राज्य अतिथि का दर्जा

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठान कार्यक्रम शुरू हो गया है। लगभग सात हजार लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है। बड़ी संख्या में देश भर के साधु संत महंतों के साथ VVIP को निमंत्रण भेजे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने इनमें से 506 महानुभावों को राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया है।

बड़ी संख्या में VVIP ने दी सहमति

मिली जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में उद्योगपतियों, फिल्म स्टारों, क्रिकेटरों – राजनेताओं ने आने की सहमति दे दी है। कुछ के सहमति आने का इंतजार किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com