Sunday , January 12 2025

उत्तराखंड : रोडवेज के पांच हजार कार्मिकों को मिलेगी वर्दी, परिवहन निगम ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड के 5005 चालक और परिचालकों को वर्दी दिलाए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें करीब 82.58 लाख रुपये का खर्च होगा।

उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक और परिचालक अब नई वर्दी में नजर आएंगे। निगम मुख्यालय ने प्रदेश के 5005 चालक और परिचालकों को वर्दी दिलाए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें करीब 82.58 लाख रुपये का खर्च होगा। 

निगम के परिचालक, कार्यशाला कर्मचारियों और सभी यातायात निरीक्षकों को वर्दी दी जानी है। 1650 रुपये प्रति ड्रेस तय की गई है। निगम की तय श्रेणी में 452 नियमित चालक, 493 संविदा चालक, 790 विशेष श्रेणी चालक, 627 नियमित परिचालक, 186 संविदा परिचालक, 1544 विशेष श्रेणी परिचालक, 57 पीआरडी परिचालक, 68 प्रवर्तन कार्मिक, 297 नियमित तकनीकि कार्मिक, 491 न्यूनतम दरों के बाह्यस्रोत के तकनीकी कार्मिक शामिल हैं। 

उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन के अनुसार, करीब 5005 कर्मचारियों को वर्दी दी जाएगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com