Sunday , January 12 2025

भारतीय नौसेना में 10+2 बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के लिए नोटिफिकेशन जारी

इंडियन नेवी की ओर से 10+2 बीटेक एंट्री 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जो 20 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती में आवेदन करके शामिल हो सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है और इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा।

भारतीय नौसेना में 10+2 (B.TECH) CADET ENTRY SCHEME भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार 10+2 कक्षा उत्तीर्ण हैं और इंडियन नेवी में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना की ओर से एग्जीक्यूटिव एवं टेक्निकल ब्रांच पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तुरंत ही इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक भरा जा सकता है।

क्या है योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ (PCM) विषयों से न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ 12th उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार ने JEE MAIN 2023 एंट्रेस एग्जाम में भाग लिया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2005 एवं 1 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में उम्मीदवारों को JEE MAIN 2023 में All India Common Rank List (CRL) – 2023 के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एसएसबी में किये गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com