Sunday , January 12 2025

नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ..

साल के पहले दिन की शुरुआत भी काफी ज्यादा कड़ाके की ठंड से भरी रही है.कई राज्यों में ठंडी हवाओं ने मौसम के मिजाज को बिल्कुल बदल कर रख दिया है.घने कोहरे की वजह से ट्रेनों और उड़ानों में भी काफी ज्यादा देरी हुई है.जानकारी के लिए बता दें कि ठंड से सबसे बुरा हाल राजस्थान का है.

मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी से लेकर अब तक कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब के अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूर्थला, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर और तरनतारन जिलों में ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात और घना कोहरा रहने वाला है.क्योंकि इन इलाकों में ठंड का डोज काफी ज्यादा हाई रहने वाला है. इन राज्यों में पहले से ही सर्दी का सितम जारी है.

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई हिस्सों में तापमान काफी ज्यादा कम हो गया है.इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो सकती है. अगले 2-3 दिनों तक राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी कोहरे का सितम देखने को मिलेगा. नए साल के साथ ही पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तापमान नीचे गिरता जाएगा, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com