श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की आचार्यपीठ हरिहर आश्रम हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत देर शाम पहुंच गए। उन्होंने आश्रम में संत समाज से मुलाकात की और कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
डाॅ. मोहनराव भागवत आज रविवार को आश्रम के मृत्युंजय मंडपम में संतों के सान्निध्य में आयोजित धर्मसभा में शामिल होंगे। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज के पीठ पर विराजमान हुए 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।
इस उपलक्ष्य में हरिहर आश्रम में भव्य आयोजन किए गए हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। देर शाम महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का अभिनय करने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज की ओर से चक्रव्यू का मंचन किया जाएगा।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal