Monday , January 13 2025

कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी ने भारतीय करेंसी पर डाला असर,जाने कैसे ?

कच्चे तेल की कीमतों में आई बढ़त ने शुक्रवार को भारतीय करेंसी पर असर डाला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट खुला है। वहीं डॉलर इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि क्रूड ऑयल 0.52 प्रतिशत बढ़कर 77.01 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। आज भी शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है।

शुक्रवार को रुपया सपाट खुला है। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़त है। आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 पर खुला है। भारतीय करेंसी को लेकर फॉरेक्स डीलर का कहना है कि विदेशी निवेशकों द्वार इनफ्लो और डॉलर में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी को मजबूत करने में मदद की है। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में हो रहे इजाफा ने भारतीय करेंसी को प्रभावित किया है।

आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले सपाट यानी 83.03 पर खुला है। सुबह के कारोबार में यह 83.32 और 83.29 के सीमित दायरे में रहा। वहीं छह करेंसी की मजबूती को दर्शाता डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी गिरकर 101.94 पर पहुंच गया है। बीते दिन गुरुवार को यूएस फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसी के साथ उन्होंने अगले साल तक इसमें कटौती का भी संकेत दिया है।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52 प्रतिशत बढ़कर 77.01 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में तेजी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 215.60 अंक या 0.31 प्रतिशत उछलकर 70,729.80 पर पहुंच गया। 50 अंकों वाला निफ्टी 79.55 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 21,259.25 पर पहुंच गया। दोनों सूचकांक अपने इंट्रा-डे के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 3,570.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com