Monday , January 13 2025

पीएम मोदी आज मथुरा में,‘ब्रज राज उत्सव’ में होंगे शामिल…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार (23 नवंबर) को राजस्थान में चुनावी सभा करेंगे गें। इसके बाद शाम 4:00 बजे मथुरा जाएंगे। पीएम मोदी यहां ‘ब्रज राज उत्सव’ में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को रेलवे मैदान पर आयोजित ब्रज रज उत्सव में भक्त मीराबाई पर आधारित सांसद हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका देखेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले उनके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज मथुरा में होगे। इस दौरान पीएम मोदी 40 मिनट भाषण देंगे और सीएम योगी 10 मिनट।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चुनावी राज्य राजस्थान के देवगढ़ में दोपहर 12:30 बजे पहुंचेंगे, जहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मथुरा पहुंचेगे। शाम 4 बजे श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे संत मीराबाई की 525 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

पीएम मोदी के मथुरा दौरा से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैं। जोन से स्पेशल पुलिस फोर्स तैनात कर दिए गए हैं। सुरक्षा में सात एएसपी, 16 डीएसपी, 48 इंस्पेक्टर, 180 एसआई, 700 सिपाही, तीन कंपनी पीएसी तैनात हैं। इन सभी सुरक्षाकर्मियों को कलेक्ट्रेट, शहरी क्षेत्र, ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम स्थल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मार्ग, वृंदावन बांके बिहारी मंदिर पर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त करीब 200 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तिराहे-चौराहों पर मुस्तैद रहेंगे।

डेढ़ घंटे तक चलेगा कार्यक्रम

बता दें कि उप्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा रेलवे मैदान पर 14 से 27 नवंबर तक ब्रजरज उत्सव आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मीराबाई का जन्मोत्सव भी मनाया जा रहा है। मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हेमा मालिनी 23 नवंबर को मीराबाई पर प्रस्तुति देंगी। यह कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी 40 मिनट और सीएम योगी 10 मिनट तक आमजन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मीराबाई पर बनी पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री भी देखेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com