Monday , January 13 2025

दिल्ली जल बोर्ड,कारागार, NDMC पदों पर निकली भर्ती !

दिल्ली सरकार के तमाम विभागों में कुल 863 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (डीएसएसएसबी) द्वारा की जा रही इस भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडो कल यानी मंगलवार 21 नवंबर से ओपेन की जानी है। उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

दिल्ली सरकार के विभागों में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। दिल्ली कारागार, नई दिल्ली नगर निगम, दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड, आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डीजीएचएस, डीपीसीसी, दिल्ली जल बोर्ड, ड्रग कंट्रोल, आदि समेत कई अन्य विभागों में कुल 863 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (डीएसएसएसबी) द्वारा की जा रही इस भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडो कल यानी मंगलवार, 21 नवंबर से ओपेन की जानी है। उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उनमें फार्मासिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, सब स्टेशन अटेंडेंट, असिस्टेंट इलेक्ट्रिक फिटर, नर्स ग्रेड ए, स्पेशल एजुकेशन टीचर कंप्यूटर लैब/ आइटी असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, लैबोरेट्री अटेंडेंट, मैनेजर, वार्डर, आदि शामिल हैं।

कहां और कैसे करें अप्लाई?

डीएसएसएसबी द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, dsssbonline.nic.in पर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और उसके बाद उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शु्क का भुगतान नहीं करना है।

आवेदन से पहले जानें योग्यता

डीएसएसएसबी द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना (सं.03/23) के अनुसार फार्मासिस्ट पदों के लिए 10+2 के साथ होमियोपैथी फार्मेसी में डिप्लोमा किया होना चाहिए और आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। अधिकतम आयु सीमा में दिल्ली सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जानी है। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता के साथ-साथ इस भर्ती के अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com