Thursday , January 9 2025

अगले 24 घंटों के दौरान सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी सुपौल अररिया किशनगंज दरभंगा जमुई व बांका में भारी वर्षा की चेतावनी

राजधानी समेत इसके आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों हल्की बूंदाबांदी होने से उमस से लोग परेशान रहे।

मानसून सक्रिय होने के से वर्षा की गतिविधियों में तेजी आई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र मध्य उत्तरप्रदेश व इसके आसपास बना हुआ है।

इनके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान नौ जिले सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंगा, जमुई व बांका में भारी वर्षा की चेतावनी है।

जबकि पटना सहित शेष भागों में हल्की वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में अगले दो दिनों तक वर्षा का पूर्वानुमान है।

बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित 13 शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

जबकि पटना का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, बांका, मुंगेर, औरंगाबाद, जहानाबाद, भागलपुर, रोहतास समेत अन्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई।

मधुबनी जिले के माधेपुर में 178.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं पटना में 4.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति

पटना में 4.5 मिमी, मधुबनी के माधेपुर में 178.6 मिमी, फुलपरास में 148.2 मिमी, झंझारपुर में 140.0 मिमी, सुपौल के निर्मली में 117.2 मिमी, बीरपुर में 104.0 मिमी, मरौना में 92.6 मिमी, मधुबनी के पंडौल में 89.0 मिमी, दरभंगा के घनश्यामपुर में 88.6 मिमी बारिश दर्ज हुई।

इसी तरह दरभंगा में 82.8 मिमी, औरंगाबाद के दाउदनगर में 80.2 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 79.2 मिमी, दरभंगा के कमतौल में 68.2 मिमी, बांका के शंभूगंज में 63.4 मिमी, बक्सर के इटराही में 63.0 मिमी, गया के टेकारी में 58.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं, बिहटा में 56.0 मिमी, मुंगेर के तारापुर में 55.8 मिमी, औरंगाबाद के बारूण में 55.4 मिमी, सुपौल के बौसा में 53.6 मिमी, गाेपालगंज में 52.8 मिमी, भागलपुर के सुलतानगंज में 51.6 मिमी, औरंगाबाद के नवीनगर में 47.6 मिमी दर्ज हुई।

भागलपुर के कोलगांव में 47.4 मिमी, दरभंगा के हायाघाट में 47.0 मिमी, रोहतास के दिनारा में 45.6 मिमी, औरंगाबाद में 44.0 मिमी, भागलपुर के सबौर में 43.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

मुजफ्फरपुर: हल्की बूंदा-बांदी के बीच आसमान में छाए रहे बादल

उधर, मुजफ्फरपुर में बुधवार सुबह हल्की बारिश के बीच आसमान में बादल छाए रहे। दिन में धूप निकली तो उमस से लोग परेशान रहे। इस बीच अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अनुसार अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री पर पहुंचा। यह सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री पर पहुंचा।

यह सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा। 13.6 किलोमीटर की गति से पूरवा हवा चली। सापेक्ष आर्द्रता सुबह सात बजे 95 प्रतिशत व दोपहर दो बजे 76 प्रतिशत पर रही।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.7 एवं 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। औसत सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 79 प्रतिशत रही।

इस अवधि में 28.2 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई। मौसम विज्ञानी डा. ए सत्तार ने बताया कि अगले चार दिन तक मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं।

अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद की पूर्वानुमानित अवधि में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

भागलपुर: उमड़ घुमड़कर आए बादल, आज बूंदाबांदी के आसार

इधर, भागलपुर शहर में भी मौसम मेहरबान रहा। बुधवार सुबह तेज धूप निकली, लेकिन थोड़ी ही देर में बादलों का आना-जाना आरंभ हो गया। सुबह धूप से गुफ्तगू कर दोपहर होते-होते बदरा रिमझिम फुहार दे गया।

इसके बाद भी बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे पर जमकर नहीं बरसे। रिमझिम फुहार से मौसम सुहाना हो गया। बताया गया कि शहर में मानसून अभी सक्रिय है, लेकिन मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं है।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी सुनील कुमार ने बताया कि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। जहां-तहां हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 9 से 10 जुलाई के बीच मध्यम बारिश की संभावना है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान पूर्वी हवा औसत गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। किसानों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान मध्यम अवधि वाले धान की किस्मों को पौधशाला में लगाएं। अगर बिचड़े तैयार हो गए हों तो धान की रोपाई की तैयारी करें।

प्रमुख शहरों का तापमान

पटना 33.9

गया 34.3

भागलपुर 35.1

मुजफ्फरपुर 31.2

दरभंगा 29.6

औरंगाबाद 34.1

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com