वेस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 3624 पदों पर भर्ती निकाली है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया 27 जून 2023 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 है। अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इच्छुक उम्मीदवार rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

योग्यता :
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो। पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट।
आयु सीमा
– न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन
मेरिट 10वीं व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर बनेगा। दोंनों कक्षाओं को 50 – 50 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।
आवेदन फीस – 100 रुपये । एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।
ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal