छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 49 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून, 2023 रात 11:55 बजे तक किया जा सकता है। आवेदक 25 और 26 जून को अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार 500 रुपये का शुल्क देकर 27 और 28 जून तक आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे।

योग्यता
छत्तीसगढ़ सिविल जज के पद पर आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ( एलएलबी)।
आयु सीमा- एक जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं सभी वर्गों की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान – 77840- 1,36,520 रुपये । लेवल- जे-1
आवेदन शुल्क
राज्य के बाहर के आवेदकों को 400 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal