Wednesday , January 15 2025

टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ ने शेयर बाजार में रचा नया इतिहास, पढ़े पूरी खबर

टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ (MRF) ने मंगलवार को शेयर बाजार में नया इतिहास रच दिया है। MRF के शेयर मंगलवार को 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं। एमआरएफ, पहला ऐसा शेयर है जिसने 1 लाख रुपये के लेवल को पार किया है। कंपनी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.37 पर्सेंट की तेजी के साथ 100300 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते को लो लेवल 65,900.05 रुपये है। 

This image has an empty alt attribute; its file name is xzcsas.webp

फ्यूचर मार्केट के बाद अब स्पॉट मार्केट में धमाका 
इस साल मई की शुरुआत में एमआरएफ (MRF) के शेयर स्पॉट मार्केट में सिर्फ 66.50 रुपये के अंतर से 100,000 रुपये के लेवल तक पहुंचने से चूक गए थे। हालांकि, फ्यूचर मार्केट में एमआरएफ के शेयर 8 मई 2023 को 1 लाख रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। चेन्नई बेस्ड एमआरएफ कंपनी के टोटल 42,41,143 शेयर हैं, जिसमें से 30,60,312 शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। प्रमोटर्स के पास कंपनी के 11,80,831 शेयर हैं। 

एक साल में शेयरों में 45% से ज्यादा का उछाल
एमआरएफ (MRF) के शेयरों में पिछले एक साल में 45 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। टायर कंपनी के शेयर 13 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 68,561.25 रुपये के स्तर पर थे। एमआरएफ के शेयर 13 जून 2023 को बीएसई में 100300 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक एमआरएफ के शेयरों में करीब 14 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर 88,080.35 रुपये पर थे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com