Thursday , January 9 2025

सलमान खान ने की प्रोमों में दबंग अंदाज में शो की अनाउंसमेंट..

बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान खान न सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि टीवी की दुनिया में भी छाए रहते हैं। उनके चाहने वालों को न सिर्फ उनकी फिल्मों बल्कि उनके रियलिटी शो बिग बाॅस का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। सलमान को इंडियन टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट के तौर पर भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है।

बिग बाॅस के हर सीजन के बाद फैंस को हर बार उनके नए सीजन का इंतजार रहता है। आपको बता दें कि बिग बाॅस के नए वर्जन यानी ‘बिग बाॅस ओटीटी’ को सलमान खान ने नहीं बल्कि फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। वहीं, अब इसके ‘बिग बॉस ओटीटी 2′  को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। ये बात शो के नए प्रोमो से कंफर्म हो गया है।

प्रोमो ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

‘बिग बॉस ओटीटी 2’  का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है। इस प्रोमो में  ने अपने दबंग अंदाज में शो का अनाउंसमेंट किया  है। इसके साथ ही प्रोमो में स्ट्रीमिंग पार्टनर का भी खुलासा हो गया है। इस प्रोमो के सामने आने के बाद से ही फैंस में इसको लेकर एक्साइटमेंट को चार गुना बढ़ा दिया है। वहीं, बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ इस बार वूट पर नहीं जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा

बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस प्रोमो में मेशा की तरह अपने दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, “क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा। मैं लेकर आ रहा हूं, बिग बॉस ओटीटी,  तो देखता जाए इंडिया।”

इसके तुरंत बाद ही वीडियो में बिग बाॅस का टाइटल नजर आता है। ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने अपने के बाद फैंस काफी खुश हैं कि उन्हें जल्द ही  डिजिटल वर्जन में भी उनके फेवरेट एक्टर सलमान को देखने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि ये वीडियो सलमान खान के या फिर जियो सिनेमा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट नहीं किया गया है। इसे  Being kundan Singh के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com