Friday , January 10 2025

पीएम मोदी ने अपने जापान दौरे पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल से मुलाकात…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जापान दौरे पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने बैठक भी की। पीएमओ ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत और कोरिया गणराज्य बुहत अच्छी दोस्ती और गहरे सांस्कृतिक संबंधों को साझा करते हैं। आज की बातचीत प्रमुख विकास क्षेत्रों में इस दोस्ती को और मजबूत करने के तरीकों पर केंद्रित थी।

50 वर्ष के राजनयिक संबंधों का जश्न मना रहा भारत-कोरिया गणराज्य

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई है क्योंकि भारत-कोरिया गणराज्य इस साल 50 वर्ष के राजनयिक संबंधों का जश्न मना रहा है। नेताओं ने व्यापार और निवेश, उच्च प्रौद्योगिकी, आईटी हार्डवेयर विनिर्माण, रक्षा, अर्धचालक और संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता और कोरिया गणराज्य की हिंद-प्रशांत रणनीति पर भी चर्चा की गई है।

वियतनाम के पीएम से भी मिले प्रधानमंत्री मोदी

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिरोशिमा में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की है।

पीएम मोदी ने की थी जापानी पीएम से मुलाकात

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com