Wednesday , January 15 2025

डेटा बैकअप को लेकर इन जरूरी बातों का रखें ध्यान-

स्मार्टफोन हर यूजर की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा एक काम का डिवाइस है। इस डिवाइस में यूजर की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की जानकारियां मौजूद रहती हैं। यानी एक  यूजर का फोन उसकी काम की फाइल्स, फोटोज, वीडियो-ऑडियो, कॉन्टेक्ट्स से हमेशा लोड रहता है। ऐसे में जरूरी डेटा को खोना एक बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।

जरूरी डेटा खो न जाए इसके लिए यूजर बैकअप के ऑप्शन पर जाता है। हालांकि, बैकअप को लेकर भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई बार कुछ लापरवाहियों की वजह से बनता हुआ काम भी बिगड़ जाता है। इस आर्टिकल में डेटा बैकअप से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं-

रेगुलर बैकअप कर सकता है काम आसान

अगर यूजर डिवाइस में मौजूद जरूरी डेटा का रेगुलर बैकअप रखता है तो किसी भी टेक्निकल इशू की स्थिति में डेटा को दोबारा स्टोर किया जा सकता है।

एंड्रॉइड फोन यूजर को ऑटो बैकअप का ऑप्शन मिलता है। यूजर इस ऑप्शन को एनेबल कर सकता है।

बैकअप डेटा की सुरक्षा का भी रखें ध्यान

यूजर का बैकअप डेटा जरूरी और कई स्थितियों में प्राइवेट होता है। ऐसे में बैकअप डेटा की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है। इसके लिए यूजर बैकअप डेटा को एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड या पिन से सिक्योर कर सकता है। बैकअप डेटा की सुरक्षा के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एनेबल कर सकते हैं।

वॉट्सऐप डेटा को न करें नजरअंदाज

वॉट्सऐप एक चैटिंग ऐप से बढ़कर यूजर के लिए कई कामों के लिए जरूरी होता है। ऐसे में वॉट्सऐप डेटा के बैकअप का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

बता दें यूजर को ऐप में ही डेटा बैकअप का ऑप्शन मिलता है। सेटिंग में जाकर अपने डेटा को सिक्योर कर सकते हैं।

ऑफलाइन बैकअप का ऑप्शन भी आएगा काम

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में डेटा के लिए क्लाउड बैकअप भी एक तरीका है। इसी तरह ऑफलाइन बैकअप के लिए डिवाइस के जरूरी डेटा को पीसी पर ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी एक सेफ तरीका होता है।

स्टोरेज फुल होने की स्थिति में भी ये तरीका काम आता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com