भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) के के लिए टेक्निकल असिस्टेंट के कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों में अधिकतर पद टेक्निकल असिस्टेंट यानी इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांच के हैं। इसके अलावा टेक्निशियन बी फिटर, टेक्नीशियन बी प्लंबर, रेफिजरेटर आदि के भी पद हैं, जिनके लिए 10वीं पास योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ये वैकेंसी नोदन कॉम्प्लेक्स, महेंद्रगिरि में होंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2023 है।
पदों का ब्योरा
टेक्निकल असिस्टेंट -24 पद
फिटर-31 पद

सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 अप्रैल को 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। फायरमैन ए के लिए उम्र सीमा 25 साल है। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान
टेक्निकल लेवल 7 (Rs.44,900/- – Rs.1,42,400/-) Rs.44,900/-
टेक्निशियन-बी लेवल -3 (Rs.21,700/- – Rs.69,100/-) Rs.21,700/-
फायरमैन -ए लेवल-2 (Rs.19,900/- – Rs.63,200/-) Rs.19,900/-
चयन प्रक्रिया
टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन बी, Draughtsman ‘B’- लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (Curriculum based)
हैवी व्हीकल ड्राइवर ‘A’/ लाइट व्हीकल ड्राइवर ए-लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (Curriculum based)
फायरमैन -लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (फिजिकल एफीशिएंसी टेस्ट, मेडिकल एग्जाम)
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal