Wednesday , January 15 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से  मुलाकात की। साेमवार को करीब एक घंटे की मुलाकात में जोशीमठ,  विकास कार्यों सहित कई मुद्दों पर बातें हुईं। सीएम धामी ने इस दौरान अपने एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी रखा। इस अवधि में लिए गए जनकल्याणकारी फैसलों की जानकारी दी। पीएम ने कुछ योजनाओं के बारे में विस्तार से जाना और तमाम
फैसलों पर धामी को शाबासी भी दी। 

मुख्यमंत्री ने पीएम को इन फैसलों की भी जानकारी दी 
-उत्तराखंड में 18 हजार पॉलीहाउस की स्थापना के लिए 280 करोड़ की मंजूरी और एक लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य
-सेब उत्पादन को अधिकाधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए एप्पल मिशन के तहत  35 करोड़ की योजना स्वीकृत
-पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत अवशेष 25,423 लाभार्थियों के लिए आवास आवंटन

-उत्तराखंड नई पर्यटन नीति के तहत हर की पैड़ी हरिद्वार तथा ऋषिकेश कॉरिडोर पर कार्य किया जा रहा है।

-माणा गांव से पांच किमी की दूरी पर     स्थित मूसापानी स्थल को नाडावेट (गुजरात) की तर्ज पर विकसित होगा 
-मानसखंड मंदिर माला मिशन में 48 मंदिरों व गुरुद्वारों का चयन। पहले चरण में 16मंदिर का सर्किट प्रस्तावित
-युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए कौशल विकास योजना प्रस्तावित। ग्लोबल प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से युवाओं को विदेशों में मिलेगा आकर्षक पैकेज 
-औद्योगिकी एवं रोजगार को बढ़ावा देने को अक्तूबर-नवंबर में इन्वेस्टमेंट समिट प्रस्तावित
-आस्ट्रेलिया से 500 मैरीनो भेड़ें आयात करने का प्रस्ताव
-सशक्त उत्तराखंड मिशन में 2027 तक राज्य की जीडीपी 2.75 लाख करोड़ से 5.5 लाख करोड़ करने का लक्ष्य  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com