Thursday , January 16 2025

जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर वाराणसी शहर को चमकाने की तैयारियां जोरों पर..

जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर शहर को चमकाने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में सड़क, सीवर, साफ सफाई को और चुस्त-दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा शहर की सभी मुख्य इमारतों, घाटों, पुलों, चौराहों पर फसाड लाइट, स्पाइरल लाइट, स्ट्रीट लाइट एवं डायनमिक लाइट लगाई जाएगी ताकि रात में पूरा शहर जगमग कर सके।

मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारी

वाराणसी विकास प्राधिकरण में शनिवार को हुई बैठक में जनसहभागिता से पुलों, सड़कों मार्केट, कालोनियों के सुंदरीकरण, कलर पेंटिग, स्वच्छता, यातायात, आगंतुकों के स्वागत की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी गई। वहीं स्ट्रीट वेंडिंग, नो वेंडिंग जोन निर्धारण, सम्मानित संस्थाओं के समन्वय बनाकर कार्यो कराने की जिम्मेदारी नगर निगम को दिया गया है।

इस क्रम में व्यापार मंडल, औद्योगिक मंडल, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, माल, आटो-रिक्शा संघ, स्ट्रीट वेंडर्स सिविल डिफेंस, रेडक्रास व अन्य संस्थाओं से उनके प्रतिनिधियों के अलावा वाणिज्य कर विभाग, उद्योग औद्योगिक मंडल के उपायुक्त, विकास प्राधिकरण, नगर निगम, अपर जिलाधिकारी-नगर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय बनाने को कहा गया है।

अनावश्यक बैनर हटाने के निर्देश

शहर के क्रासिंग स्थलों, चौराहों, पुल, डिवाइडर आदि का मरम्मत, पेंटिंग एवं सुंदरीकरण एवं चौराहों पर लोगो, हरियाली, फाउंटेन सहित अन्य कार्य नगर निगम व वीडीए कराएगा। बेस्ट थीम पेंटिंग भी वीडीए ही कराएगा। विभिन्न स्थानों लगे असुरक्षित व अनावश्यक बैनर-पोस्टर भी हटवाने का निर्णय लिया गया है।

बिजली के खंभों को किया जाएगा शिफ्ट

नगर निगम तथा विद्युत विभाग को जी-20 का लोगो तथा स्टैंडी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाने, शहर के विभिन्न स्थानों पर बिखरे हुए तारों को व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में सड़क के मध्य स्थित बिजली के खंभों को किनारे शिफ्ट किए जाएंगे। इसके अलावा दीवारों पर चित्रकारी हरियाली के लिए पौधारोपण भी किया जाएगा।

बैठक में नगर आयुक्त शिपू गिरि, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर गुलाब चंद्र, अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख व प्रतिनिधि शामिल थे। उधर जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को निर्देशित किया कि तत्काल जी-20 की बैठक को देखते हुए साइनेज लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com