कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार हिंदुत्व को लेकर किए गए ट्वीट के कारण बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने बीते दिन एक ट्वीट करते हुए हिंदुत्व को झूठा बताया था, जिसकी वजह से अब वो गिरफ्तारी हो गए हैं।
चेतन कुमार ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि हिंदुत्व को झूठ पर बनाया गया है। एक्टर का ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब मंगलवार को चेतन कुमार को बेंगलुरु में शेषाद्रीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।