त्तराखंड में 20 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के साथ ही ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। इधर, मसूरी में गुरुवार शाम को भी जमकर ओलावृष्टि हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में अगले चार दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, इससे मौसम में तब्दीली आई है। इससे कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने का पुर्वानुमान है। 20 मार्च के बाद बारिश में कमी की संभावना है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 18, 19 और 20 मार्च को ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट दिया है।
कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि, ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। इधर, मसूरी गुरुवार शाम को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि इतनी अधिक हुई कि कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह ढक गई। देहरादून में भी गुरुवार शाम तेज हवाएं चलीं।
ऑरेंज अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का मानना है कि राज्य में 18, 19 और 20 मार्च को भारी बारिश और ओलावृ्ष्टि हो सकती है। जिसे देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
खड़ी फसलों को पहुंच सकता है नुकसान
मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अगर बारिश ओलावृष्टि ज्यादा हुई तो खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। राज्य के कई इलाकों में गुरुवार को इतनी ओलावृ्ष्टि हुई कि सड़कें ढक गई थीं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal