Friday , December 27 2024

यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच व्लादिमीर पुतिन की फिर बिगड़ी तबियत

यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच व्लादिमीर पुतिन की तबियत फिर बिगड़ी है। द मिरर ने रूसी टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर के हवाले से कहा है कि रूसी राष्ट्रपति मार्च की शुरुआत में एक नए उपचार से गुजरेंगे। इससे पहले दावा किया था कि पुतिन कैंसर सहित कई गंभीर बिमारियों से पीड़ित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में व्लादिमीर पुतिन उपचार के दौरान विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग नहीं ले पाएंगे। वह यूक्रेन में जारी सैन्य आक्रमण में भी पूरी तरह से भाग नहीं ले पाएंगे।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि व्लादिमीर पुतिन जल्द ही देश को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि, उनके भाषण को काफी छोटा किया जा रहा हैं। ऐसा इसलिए कि उन्हें बार-बार खांसी, चक्कर आना, नींद की गड़बड़ी, पेट में दर्द जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। 

यूक्रेन युद्ध के लिए पुतिन के खिलाफ हुई सुनवाई
वहीं, ग में आयोजित जन अदालत ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन पर हमले के अपराध के लिए मुकदमा चलाया। किसी अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण की गैरमौजूदगी में जवाबदेही तय करने के लिए इस प्रतीकात्मक सुनवाई का आयोजन किया गया। इस जन अदालत के पास कोई कानूनी शक्ति नहीं है लेकिन अभियोजकों ने कहा कि वे करीब एक साल पहले शुरू हुए हमले का आदेश देने में पुतिन के खिलाफ सबूत पेश करेंगे। युद्ध की वजह से हजारों लोग मारे गए हैं और कई शहर एवं कस्बे बर्बाद हो गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com