बिहार में कोहरे की मार ने ट्रेनों और फ्लाइट्स की रफ्तार को थाम दिया है। घने कोहरे के कारण ट्रेनों और विमानों की लेटलतीफी जारी है। सोमवार को पटना आने वाली 26 ट्रेनें लेट रहीं। कुछ ट्रेनों को पूर्व निर्धारित योजना के तहत रद्द किया गया है। वहीं दो विमानों को रद्द करना पड़ा। इंडिगो की 6ई 6735 मुंबई-पटना और 6ई 6383 दिल्ली-पटना फ्लाइट रद्द रही।
पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान 70 मिनट की देरी से दस बजे के आसपास उतरा। स्पाइस जेट का विमान एसजी 8721 दिल्ली-पटना अक्सर कोहरे की वजह से लेट हो रहा है। अन्य आधा दर्जन विमान भी लेट रहे। उधर, अधिकतर ट्रेनें दो से चार घंटे लेट रहीं। अर्चना एक्सप्रेस सबसे अधिक 15 घंटे विलंब से आई।
कौन-सी ट्रेन कितना बिलंब रही
12310 राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट
12394 संपूर्ण क्रांति एक्स एक घंटे 20 मिनट
12424 गुवाहाटी राजधानी 40 मिनट
12506 नार्थईस्ट एक्सप्रेस तीन घंटे
12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रद्द रही
12141 एलटीटी सुपरफास्ट छह घंटे 20 मिनट
13202 कुर्ला एक्सप्रेस दो घंटे
20802 मगध एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस आठ घंटे
12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस पांच घंटे
12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 30 मिनट
12149 पुणे एक्सप्रेस एक घंटे 15 मिनट
12332 हिमगिरी एक्सप्रेस नौ घंटे दस मिनट
12336 भागलपुर एलटीटी 45 मिनट
12488 सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट
15484 महानंदा एक्सप्रेस तीन घंटे
13240 कोटा पटना एक्सप्रेस चार घंटे दस मिनट
12023 हावड़ा जनशताब्दी 50 मिनट
13006 पंजाब मेल छह घंटे
12356 अर्चना एक्सप्रेस (संभावित) 15 घंटे
13287 साउथबिहार एक्सप्रेस 60 मिनट
12351 हावड़ा राजेंद्र नगर 60 मिनट
18624 हटिया इस्लामपुर दो घंटे
12423 गुवाहाटी राजधानी 60 मिनट
12369 कुंभ एक्सप्रेस रद्द रही
12487 सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे
विमानों की स्थिति जानें
6ई 6735 मुंबई-पटना रद्द रही
6ई 6383 दिल्ली-पटना रद्द रही
एसजी 8721 दिल्ली-पटना एक घंटे दस मिनट
6ई 6394 चंडीगढ़-पटना तीन घंटे पांच मिनट
एसजी 768 बेंगलुरु-पटना एक घंटे 40 मिनट
यूके 715 दिल्ली-पटना एक घंटे