Thursday , January 16 2025

मॉर्निंग वॉक पर गए वकील की गोली मारकर हुई हत्या, पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद में मॉर्निंग वॉक पर गए के वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

ये मामला थाना उत्तर क्षेत्र का है। लालऊ के के रहने वाले 45 साल के शिव शंकर दुबे तहसील सदर में अधिवक्ता थे। वह सोमवार की सुबह मॉनिंग वॉक पर गए थे। इसी दौरान हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकले। गोलियों की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर राहगीर एकत्रित हो गए। आनन-फानन में शिव शंकर दुबे को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने वकील मृत घोषित कर दिया। शिव शंकर दुबे बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष भी थे।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। इस मामले में एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टयता में एक झगड़े की बात सामने आई है। इस मामले की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया हैं वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com