बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ की एक ऐप के जरिये ऑनलाइन चल रही बैठक के दौरान एक युवक ने अश्लील वीडियो चला दी। इस दौरान कई महिलाएं भी बैठक से जुड़ी थीं। अचानक अश्लील वीडियो चलने से माहौल खराब हो गया। पतंजलि अनुसंधान संस्थान के कर्मचारी की शिकायत पर बहादराबाद पुलिस ने एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रविवार को देश-विदेश से पतंजलि योगपीठ में जुड़े करीब डेढ़ सौ लोगों की ऑनलाइन मीटिंग चल रही थी। इस दौरान एक युवक ने ऐप पर अश्लील वीडियो चला दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कमल भदौरिया ने पुलिस को शिकायत दी थी।
शिकायत में कहा गया कि पतंजलि ऑडिटोरियम में उच्च स्तर पर पीआरआई के वैज्ञानिकों का कार्यक्रम चल रहा था और महत्वपूर्ण बातों पर विचार किया जा रहा था। इस दौरान लगभग साढ़े चार बजे अचानक अश्लील वीडियो डाल दी गई। एसओ ने बताया कि आकाश निवासी ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बीकॉम कॉलेज कैंपस आलंदी रोड येरवडा पुणे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal