पिछले एक साल से पेटीएम और ज़ोमैटो के शेयर अपने निवेशकों को कंगाल कर रहे हैं। दोनों स्टॉक के भाव अब आधे से भी कमहैं। इस अवधि में paytm जहां 64 फीसद से अधिक टूटा है वहीं ज़ोमैटो 53 परसेंट से अधिक गिरा है। Paytm में एक साल पहले जिन निवेशकों ने एक लाख रुपये इन्वेस्ट किए होंगे, उनका एक लाख घटकर अब केवल 36000 रह गया है।
जबकि, ज़ोमैटो के शेयर में निवेश करने वालों का एक लाख एक साल में 47000 से भी कम रह गया है। बुधवार को Paytm के शेयर गिरावट के साथ 529.20 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं, Zomato बढ़त के साथ 65.00 रुपये पर बंद हुआ था।
अगर Paytm शेयर की प्राइस हिस्ट्री पर नज़र डालें तो इस साल अब तक यह हर शेयर पर 810.00 रुपये यानी 60.46% का नुकसान कराया है। वैसे इसका 52 हफ्ते के हाई 1,555.05 रुपये और लो 438.35 रुपये है। पिछले पांच दिन में यह स्टॉक 3.69% फीसद चढ़ा है। वहीं, एक महीने में यह 15 फीसद से अधिक टूट चुका है।
खरीदें, बेचें या होल्ड करें : Paytm के कमज़ोर प्रदर्शन के बावजूद कुछ एनालिस्ट इसे ₹1285 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
Zomato के शेयर पिछले पांच दिन में 1.33% चढ़ चुके हैं। यह 52 हफ्ते के हाई 144.95 से अभी काफी नीचे भाव 65 रुपये पर मिल रहा है। इसका 52 हफ्ते का लो 40.60 रुपये है। इस साल अबतक यह 54 फीसद से अधिक टूट चुका है। इसके बावजूद 23 में से 17 एक्सपर्ट्स zomato में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं, इनमें से 8 स्ट्रांग BUY की बात कही है। केवल दो लोगों ने Sell की राय दी है, जबकि चार ने होल्ड करने को कहा है।