सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी शनिवार सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले 8 महीनों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। कच्चा तेल एक बार फिर 80 डॉलर के पार पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई 80.54 डॉलर प्रति बैरल पर है तो ब्रेंट क्रूड 85.43 डॉलर प्रति बैरल है।
पेट्रोल-डीजल के नए रेट के मुताबिक लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये।
अलग-अलग शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44
आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal