Thursday , October 31 2024

फ्लिपकार्ट ने अपने कस्टमर्स के लिए किया सेल की शुरूआत, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट ने 25 नवंबर से अपनी ब्लैक फ्राइडे की सेल शुरू कर दी है, जो 30 नवंबर तक चलेगी। इस सेल के तहत, खरीदार ICICI बैंक कार्ड, कोटक बैंक कार्ड और सिटी बैंक कार्ड का उपयोग करके स्मार्टफोन की खरीदारी पर 12% तक की छूट पा सकते हैं। सेल के दौरान ई-टेलर एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन भी दे रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पे लेटर का भी विकल्प है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Apple iPhone 13

Apple iPhone 13 को अभी फ्लिपकार्ट पर 62,999 रुपये (बेस मॉडल) की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन में A15 बायोनिक चिपसेट और 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आपको 17,500 रुपये तक की छूट भी मिलती है। हैंडसेट में पीछे की तरफ 12MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Nothing Phone (1)

Nothing Phone (1) का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल फ्लिपकार्ट पर 27,499 रुपये में बिक रहा है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर और 6.55 इंच की फुल एचडी + स्क्रीन है। यह 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

Google Pixel 7

Google Pixel 7 फ्लिपकार्ट पर 59,999 रुपये में लिस्टेड है। मौजूदा बैंक डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ फोन को 51,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।यह स्मार्टफोन कंपनी के अपने Tensor G2 प्रोसेसर के साथ है और इसमें 4,270mAh की बैटरी होती है। इस फोन में आपको 50MP के मुख्य कैमरे और 12MP के सेकेंडरी कैमरे के साथ एक डुअल कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy S22 Plus

Galaxy S22 Plus फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत 55,499 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है।इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम 8 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी दी गई है। वहीं फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 12MP और 10MP सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com