Friday , January 17 2025

ऐसे देखें एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के मार्क्स, पढ़े पूरी ख़बर

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती  परीक्षा 2021 के फाइनल मार्क्स जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी 23 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर मार्क्स चेक कर सकेंगे। 7 दिसंबर के बाद यह लिंक उपलब्ध नहीं रहेगा। मार्क्स उन्हीं उम्मीदवारों के जारी किए गए हैं जो मेडिकल के लिए क्वालिफाई घोषित किए गए थे।  इसका फाइनल  रिजल्ट 7 नवंबर को जारी किया गया था। 

इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, बीएसफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्ती होनी थी। इसके लिए 23332 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें 2598 महिला और 20734 पुरुष अभ्यर्थी हैं। 849 अभ्यर्थियों का रिजल्ट कुछ वजहों से रोका गया है। 

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%A6%E0%A4%AB%E0%A4%A6-1024x768.jpg

पिछले साल 2021 नवंबर दिसंबर में हुई लिखित परीक्षा में 2,85,201 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी पीएसटी) के लिए योग्य घोषित किया गया था। पीईटी पीएसटी टेस्ट का रिजल्ट अगस्त में घोषित किया गया जिसमें 69,287 अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए योग्य घोषित किया गया। सितंबर अक्टूबर माह में डॉक्यूमेंट वेरिफकेशन हुई। 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि करीब
जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस बार कांस्टेबल के कुल 24,396 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के  21579 और महिला कांस्टेबल के 2626 पद हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ में 10497, सीआईएसएफ में 100, सीआरपीएफ में 8911, एसएसबी में 1284, आईटीबीपी में 1613, एआर में 1697 और एसएसएफ में 103 वैकेंसी है। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। 



Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com