प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर रोजगार मेला को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आज के दिन को बेहद महत्वपूर्ण बताया।

‘तीन हजार युवाओं को सौंपे जा रहे नियुक्ति पत्र’
पीएम मोदी ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर के होनहार नौजवानों के लिए, हमारे बेटे-बेटियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज जम्मू-कश्मीर में 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हजार युवाओं को सरकार में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं।
‘यह समय नई संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का है’
प्रधानमंत्री ने कहा, ’21वीं सदी का ये दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे अहम दशक है। अब समय पुरानी चुनौतियों को पीछे छोड़कर नई संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का है। मुझे खुशी है जम्मू-कश्मीर के नौजवान अपने प्रदेश के विकास के लिए, जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास के लिए बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।’
निरंतर विकास को आगे बढ़ा रहा जम्मू-कश्मीर
उन्होंने कहा कि विकास की तेज गति के लिए हमें नई अप्रोच के साथ, नई सोच के साथ काम करना ही होता है। जम्मू-कश्मीर अब नई व्यवस्थाओं में पारदर्शी और संवेदनशील व्यवस्थाओं में निरंतर विकास को आगे बढ़ा रहा है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal