Thursday , October 31 2024

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला आज, दूसरे मैच में स्कॉटलैंड की टीम जिम्बाब्वे से भिड़ेगी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड के आखिरी दो मैच आज खेले जाने हैं। इन दोनों मुकाबलों के जरिए फैंस को उन दो आखिरी टीमों का पता चलेगा जो अगले राउंड यानि की सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेगी। गुरुवार को ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। श्रीलंका ने जहां पहले ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के ग्रुप में जगह बनाई है, वहीं नीदरलैंड भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका वाले दूसरे ग्रुप में पहुंची है। आज 21 अक्टूबर शुक्रवार को पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरे मैच में स्कॉटलैंड की टीम जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। दोनों मुकाबलों में जो टीम जीत दर्ज करेगी वह अगले राउंड में जगह बनाएगी।

ग्रुप बी की प्वाइंट्स टेबल इस समय सबसे सरल दिखाई दी है। वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड चारों टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं, एक में उन्हें जीत मिली है, वहीं दूसरे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में आज जो टीम जीत दर्ज करेगी वह सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेगी।

ग्रुप बी में सबसे मजबूत टीम निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज को माना जा रहा था। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन होने के बावजूद यह टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप 8 में ना होने की वजह से सीधा सुपर-12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। पहले ग्रुप में वेस्टइंडीज को बड़े उलटफेर का भी सामना करना पड़ा था। निकोलस पूरन की टीम को स्कॉटलैंड ने 42 रनों से मात देकर आंखें बड़ी करने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि इसके बाद इस टीम ने जिम्बाब्वे पर 31 रनों से जीत दर्ज कर जोरदार वापसी की थी। उम्मीद जताई जा रही है आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में लाजवाब प्रदर्शन कर यह टीम अगले राउंड में प्रवेश करने में कामयाब रहेगी।

ग्रुप बी की प्वाइंट्स टेबल इस प्रकार है-

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
 स्कॉटलैंड 211 0 02 +0.759
 जिम्बाब्वे 2 1 1  0 0  2  0.000
 वेस्टइंडीज 2 1  1  0  0 2 -0.275
 आयरलैंड 211 0  02 -0.468

सुपर-12 में अब तक प्रवेश करने वाली टीमों की लिस्ट इस प्रकार है-

ग्रुप ए- श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड
ग्रुप बी- भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका

आज के मुकाबले की टीमों के स्क्वॉड इस प्रकार हैं-

वेस्टइंडीज टीम: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (w/c), रोवमैन पॉवेल, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, ब्रैंडन किंग, रेमन रीफर, शेल्डन कॉटरेल , यानिक करियाह

आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (c), लोर्कन टकर (wk), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, स्टीफन डोहेनी, कॉनर ओल्फर्ट, ग्राहम ह्यूम , फिओन हांड

स्कॉटलैंड टीम: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (wk), रिची बेरिंगटन (c), माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील, क्रेग वालेस, क्रिस सोल, हमजा ताहिर , ब्रैंडन मैकमुलेन

जिम्बाब्वे टीम: वेस्ले मधेवेरे, रेजिस चकाब्वा (w/c), टोनी मुन्योंगा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, क्रेग एर्विन, ब्लेसिंग मुजरबानी, ब्रैड इवांस, क्लाइव मदांडे

टी20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड और स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे दोनों ही मुकाबलों का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं लैपटॉप या मोबाइल पर इन मैचों को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लॉगिन कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com