Wednesday , January 15 2025

Hyundai Car Discount के रूप में एक लाख रुपये तक बचाने का मौका, यहाँ जानें..

दिवाली और धनतेरस को लेकर ऑटो बाजार सज चुके हैं। कार निर्माता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई शानदार ऑफर्स दे रहे हैं। ऐसे में इस दौरान कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सबसे धांसू ऑफर हुंडई लेकर आई है। कंपनी अपने चुनिंदा मॉडल्स पर अधिकतम एक लाख तक डिस्काउंट दे रही है। तो चलिए जानते हैं इस दिवाली किस मॉडल पर कितने रुपये बचाने का मौका है।

हुंडई ने अपने ग्रैंड i10 निऑस, i20 और कोना जैसे मॉडलों पर छूट दी रही है। इन छूट को कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में लिया जा सकता है। गौरतलब है कि इस ऑफर का लाभ आप पूरे अक्टूबर तक उठा सकते हैं और इसे कंपनी के डीलरशिप से लिया जा सकता है।

Hyundai i20

हुंडई i20 को इस दिवाली खरीदने पर ग्राहक कुल 20,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलता है। इसकी कीमत 7.07 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये तक है।

Hyundai Aura

अक्टूबर में ऑरा मॉडल पर भी कुल 33,000 रुपये की बचत की जा सकती है। इसके हैचबैक और सीएनजी दोनों मॉडलों पर यह ऑफर है। छूट के रूप में इसके पेट्रोल मॉडल पर 5,000 रुपये तक का का डिस्काउंट, जबकि CNG मॉडल पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Hyundai Grand i10 Nios

दिवाली में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की खरीद पर ग्राहकों को 48,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। खास बात है कि यह ऑफर इसके सभी वेरिएंट्स-पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और सीएनजी पर उपलब्ध है। निओस की खरीद पर आपको 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 5.43 लाख रुपये हैं।

दिवाली में सबसे ज्यादा छूट हुंडई कोना (Kona) मॉडल पर दी जा रही है। इस कार की खरीद पर आपको 1 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट से इस मॉडल को दूर रखा गया है। गौरतलब है कि यह यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी भारत में कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये के बीच है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com