श्रीलंका और नामीबिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में नामीबिया ने बोर्ड पर 163 रन लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। श्रीलंका की शुरुआत तो अच्छी रही, मगर अंत में बाजी नामीबिया के बल्लेबाज मार गए। 15 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 95 रन था, मगर आखिरी 5 ओवर में इस टीम ने 68 रन बटोर श्रीलंका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।
नामीबिया इसी के साथ बतौर एसोसिएट टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम बन गई है। उन्होंने अफगानिस्तान के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। अफगानिस्तान ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 153 रन बनाए थे, मगर अब नामीबिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ नामीबिया श्रीलंका के खिलाफ बतौर एसोसिएट टीम 160 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
श्रीलंका के खिलाफ बतौर एसोसिएट टीम T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम-
163/7 – नामीबिया 2022
153/7 – अफ़ग़ानिस्तान 2016
138 – कनाडा 2008
135/7 – आयरलैंड 2009
नामबिया को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में जान फ्रिलिंक का अहम योगदान रहा। इस बल्लेबाज ने 28 गेंदों पर 44 रनों की शानदार पारी खेली, उनके अलावा जे जे स्मिथ ने 16 गेंदों पर 2 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाकर फिनिशिंग टच दिया।