टीआरएस के पूर्व सांसद डा. बूरा नरसैय्या गौड़ ने पार्टी प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसी राव को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को झटका लगा है। भोंगीर से पूर्व सांसद डा. बूरा नरसैय्या गौड़ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले हैं।
डा. गौड़ ने गुरुवार रात 13 अक्टूबर को नई दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी की थी। वहीं, दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने गुरुवार दोपहर मुनुगोड़े उपचुनाव कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी के लिए टीआरएस उम्मीदवार के नामांकन में भाग भी लिया था।
सामाजिक स्तर, गौड़ समुदाय, जिससे वह ताल्लुक रखते हैं, मुनुगोड़े निर्वाचन क्षेत्र में काफी ताकत रखते हैं और इसे भाजपा के लिए एक प्रमुख कारण के रूप में देखा जा रहा है कि डा. गौड़ को अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट के आश्वासन के साथ लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal