नेशनल क्रश और साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। हाल ही में अभिनेत्री की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘गुड बाय’ रिलीज कर दी गई है, जिसकी स्टोरी लाइन को फैंस ने बहुत पसंद किया है। वहीं, रश्मिका मंदाना जल्द ही रणबीर कपूर के साथ मूवी ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस का बज बहुत अधिक हाई है। इसी को लेकर रश्मिका ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई खुलासे भी कर दिए थे, साथ ही फिल्म के एक्टर रणबीर कपूर से अपनी तुलना करती हुई दिखाई दी है।
रश्मिका मंदाना ने एक लीडिंग टेबलॉयड को दिए अपने एक साक्षत्कार में कहा है कि रणबीर कपूर के साथ उन्हें एनिमल मूवी में काम कर कैसा लग रहा है। ‘पुष्पा’ फेम रश्मिका मंदाना ने बोला है,’रणबीर सभी महिलाओं की बहुत देखभाल कर रहे हैं। वह एक वास्तविक सैनिक हैं। वह बहुत ही सिंपल इंसान हैं, जो हमसे बहुत अच्छी तरह से बात करते हैं और हमारे साथ चिल करते हैं।’ इसके साथ ही रश्मिका ने रणबीर की तारीफ में ये तक बोल दिया कि वो शख्स लाइफ में बहुत कुछ हासिल करने के उपरांत भी बेहद सिंपल है।
रणबीर कपूर शरारती हैं या नहीं इस बात का उत्तर देते हुए एक्ट्रेस ने बोला है कि ,’मैं यह नहीं कह सकती कि वह शरारती हैं क्योंकि मैं उनसे भी बदतर हूं। मैं सबसे अधिक लोगों को परेशान करती हूं।’ एक्ट्रेस के बयान से ये साफ हो गया है कि उन्होंने एनिमल की शूटिंग के बीच रणबीर कपूर संग काफी अच्छा टाइम और बॉन्ड साझा किया है। साथ ही अभिनेत्री का बयान अभी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
मूवी ‘एनिमल’ के बारें में बात की जाए तो, संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा और अनिल कपूर भी मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले है। वहीं, इस मूवी की रिलीज की बात करें तो ये साल 2023 में सिनेमाघरों में धमाल मचाने आने वाली है।