यूपी के सीतापुर में सिविल ड्रेस में गश्त पर निकले एक ट्रेनी डिप्टी एसपी के साथ तीन नशेड़ियों ने बदसलूकी कर दी। यही नहीं उन्होंने डिप्टी एसपी के साथ चल रहे एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने तीनों नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी एसपी शुक्रवार की रात में गश्त पर निकले थे। उनके साथ हमराही भी थे। इसी दौरान उन्हें सड़क पर घूमते हुए तीन नशेड़ी मिले। डिप्टी एसपी ने उनसे रात में घूमने का कारण पूछा तो तीनों उनसे उलझ गए। परिचय बताने के बावजूद नशेड़ियों ने कुछ नहीं सुना। उन्होंने डिप्टी एसपी से बदसलूकी की और एक सिपाही की वर्दी तक फाड़ डाली।
मौके से ही पुलिस टीम ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। उनके खिलाफ गभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal