Saturday , January 18 2025

रिकी पोंटिंग ने बताया ऑस्ट्रेलिया टीम को वनडे का अगला वनडे कप्तान

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है, जिन्हें एरोन फिंच के बाद अगला वनडे कप्तान बनाना चाहिए। फिंच ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को अब वनडे टीम के लिए फिंच की जगह नए कप्तान का चयन करना है। भारत में होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब एक साल से भी कम का समय बचा है और सीए को जल्द से जल्द नए वनडे कप्तान का चयन करना है। ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे कप्तान की रेस में डेविड वॉर्नर का नाम आगे चल रहा था, लेकिन पोंटिंग को कोई और ही खिलाड़ी पसंद है।

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू प्रोग्राम में संजना गणेशन के साथ इंटरव्यू में कहा, ”’ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि वह पैट कमिंस होगा। मैं जानता हूं कि वह कुछ कारणों से सभी वनडे मैच नहीं खेलता है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उसका वर्कलोड, सभी तेज गेंदबाजों की तरह, पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक रहा है। मुझे पता है कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत सचेत हैं कि उनके पास कमिंस, (जोश) हेज़लवुड और (मिशेल) स्टार्क 100 प्रतिशत फिट और बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए स्वस्थ हैं। लेकिन देखो, मुझे आश्चर्य होगा अगर यह पैट कमिंस नहीं होते हैं तो।” 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com