Thursday , January 2 2025

लखनऊ: आज से खेले जाएंगे लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले, अगले तीन दिनों तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शहीद पथ गोमतीनगर में 18, 19 और 21 सितंबर को लीजेंड्स क्रिकेट लीग टी-20 मैच का आयोजन किया जा रहा है। मैच के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ने शनिवार को दी। बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय लीग में दुनियाभर के क्रिकेट अपना जलवा बिखेरेंगे। 

इधर नहीं जा सकेंगे :

  • कमता शहीद पथ तिराहे से आने वाले वाहन सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड और कानपुर रोड की ओर।
  • शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड से सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की ओर।
  • गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुलतानपुर रोड से अहिमामऊ चौराहे की ओर।
  • उतरेटिया अंडरपास चौराहे से शही पथ, अहिमामऊ, कमता तिराहा अयोध्या रोड।
  • हुसड़िया अंडरपास चौराहे से अहिमामऊ, शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड की ओर।
  • लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ चौराहा, सुलतानपुर रोड, कानपुर की ओर।

इधर से जा सकेंगे

  • पालीटेक्निक चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समता मूलक, लालबत्ती, तेलीबाग और बाराबिरवा के रास्ते।
  • बाराबिरवा चौराहे से बंगला बाजार, तेलीबाग, करियप्पा, लालबत्ती से 1090 चौराहे के रास्ते।
  • आदर्श कारागार के सामने से मोहनलालगंज कस्बा तिराहे के रास्ते।
  • मोहनलालगंज अथवा तेलीबाग चौराहा से बाराबिरवा, करियप्पा चौराहे के रास्ते।
  • 1090 चौराहे के रास्ते।
  • लालबत्ती चौराहे से करियप्पा, तेलीबाग अथवा बंगला बाजार चौराहे से बारिबरवा के रास्ते।

रात में मैच समाप्ति के बाद ही शहर में आ सकेंगे भारी वाहनः 18, 19 और 21 सितंबर को भारी वाहनों की नो-एंट्री के समय में भी बदलाव किया गया है। इन तीन दिनों नो-एंट्री का समय 11 बजे रात नहीं होगा। रात्रि पाली का क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद ही शहर के अंदर भारी वाहन आ सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com