Wednesday , January 15 2025

श्रीलंका की टीम छठी बार एशिया कप चैंपियन बनी

एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार (11 सितम्बर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को लंकाई गेंदबाज़ों ने महज 147 रन पर समेट दिया।

बता दें कि, श्रीलंका की टीम छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गई है। फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रन से मात दे दी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षा ने 71 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। श्रीलंका की  तरफ से प्रमोद मदुशन और वानिंदु हसरंगा जीत के नायक रहे। मदुशन ने तीन और हसरंगा ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके।

बता दें कि श्रीलंका ने सबसे पहले 1986 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 1997, 2004, 2008, 2014 और अब 2022 में टीम ने ख़िताब अपने नाम किया है। भारत ने सर्वाधिक 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंका अब उससे बस एक खिताब दूर है। यह अप्रैल 2014 के बाद पहली दफा है, जब श्रीलंका ने लगातार पांच टी-20 मुकाबले जीते हैं। इससे पहले टीम ने बांग्लादेश में 2014 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में एक के बाद एक पांच टी-20 मुकाबले जीते थे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com