Thursday , January 2 2025

सोनाली फोगाट के घर वालों ने उनकी मौत की जांच को लेकर असंतोष जाहिर किया

फोगाट फैमिली का कहना है कि वे गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। इस केस की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। इसके लिए वे गोवा हाई कोर्ट से संपर्क करेंगे। वहीं, पुलिस ने अहम सबूत जुटाने का दावा किया है।

बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट के घर वालों ने उनकी मौत की जांच को लेकर असंतोष जाहिर किया है। फोगाट फैमिली का कहना है कि वे गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। इस केस की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। इसके लिए वे गोवा हाई कोर्ट से संपर्क करेंगे। फोगाट के परिवार वालों की यह मांग ऐसे वक्त सामने आई है जब गोवा पुलिस हिसार में बीते चार दिनों में जांच-पड़ताल में लगी हुई है। पुलिस ने कई अहम सबूत जुटाने का दावा किया है। 

सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंह ने कहा कि उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) यूयू ललित को CBI जांच की मांग को लेकर पत्र लिखा है। इसके साथ ही वे लोग गोवा हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे, अगर वे टॉप कोर्ट के आदेश से संतुष्ट नहीं होते हैं। उन्होंने कहा, ‘गोवा पुलिस हमारा सहयोग नहीं कर रही है। मुझे लगता है कि इसके पीछे राजनीतिक दबाव काम कर रहा है। इसलिए अब हम गोवा हाई कोर्ट का रुख करेंगे।’ 

पुलिस जांच पर हमारा भरोसा नहीं: विकास सिंह
सिंह ने कहा कि पुलिस जांच पर उनका कोई भरोसा नहीं है। हाई कोर्ट से सीबीआई जांच के लिए ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा। उन्होंने कहा, ‘सोनाली फोगाट को साजिश के तहत और हत्या करने के मकसद से गोवा ले जाया गया था। बर्बर तरीके से उनकी हत्या हुई है। उन्हें जबरन ड्रग्स दिए गए। सीसीटीवी फुटेज में आप यह साफ तौर से देख सकते हैं।’

भाजपा नेता ने CBI जांच की मांग का किया समर्थन
हाल ही में बीजेपी नेता कुलवंत राय ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की थी। राय ने कहा कि देश व राज्य स्तर पर कार्यरत सभी जांच एजेंसियां बड़े अच्छे ढंग से जांच करती हैं, लेकिन व्यवस्था में जनचर्चाओं का सम्मान करते हुए इन मामलों में CBI से जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त माफिया जड़ता की वजह से उभरते हुए व्यक्तित्व के लिए परस्थितियां बड़ी ही विकट होती हैं। जिस कारण व्यक्तित्व से संबंधित हालात इस तरह से निर्मित कर दिया जाता है, जिस कारण उसे निजी जिदंगी तक से हाथ धोना पड़ जाता है।

अपने 2 सहयोगियों के साथ गोवा गई थीं सोनाली फोगाट
बता दें कि सोनाली फोगाट और उनके साथियों ने 22 और 23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में पार्टी की थी। फोगाट को गोवा में आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में मृत लाया गया था। इस मामले में फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके दो सहयोगियों सांगवान और सिंह पर गोवा पुलिस ने हत्या का आरोप लगाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com