पाकस्तिान में विनाशकारी बाढ़ का तांडव जारी है। इस आपदा में मरने वालों की संख्या 1000 से अधिक हो गयी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभन्नि हस्सिों में मूसलाधार बारिश के कारण आयी बाढ़ से अब तक 1000 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है और 1527 लोग घायल हुए हैं। वहीं 719,558 पशुओं की भी मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में ही 119 लोगों की मौत हुई है जबकि 71 लोग घायल हुए हैं।

बीते 24 घंटे में सिंध प्रांत में 76 , खैबर-पख्तूनख्वा में 31 , गिनगिट-बाल्टस्तिान में छह , बलूचस्तिान में चार तथा पीओके में एक व्यक्ति की मौत हुई है। एनडीएमए के मुताबिक पूरे पाकस्तिान में 3,451.5 किमी सड़क क्षतग्रिस्त हो गयी है और 149 पुल ढह गए हैं जबकि 170 दुकानें नष्ट हो गयी हैं। वहीं, करीब 10 लाख से अधिक घर पूर्ण अथवा आंशिक रूप से क्षतग्रिस्त हुए हैं।
पाकस्तिान के कम से कम 110 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिनमें से 72 जिलों को आपदा प्रभावित घोषित किया गया है। बचावदलों ने बाढ़ में फंसे 51,275 लोगों को बचाया है और 4,98,442 लोग राहत शिविरों में ठहराये गये हैं। \
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal