
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता अशोक वर्मा के बेटे रिजूल को गिरफ्तार कर लिया है। सुबह के समय उसको गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराया जा रहा है।
प्रॉपर्टी डीलर इमरान हत्याकांड के मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता अशोक वर्मा के बेटे रिजूल को गिरफ्तार कर लिया है।
घेराबंदी करते हुए किया गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अपनी पत्नी के साथ घर पर आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सुबह के समय उसको गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराया जा रहा है।
आरोपित भाजपा नेता की भी तलाश जारी
इस मामले में अशोक वर्मा अभी भी फरार है। वहीं कई दिन से पुलिस को अशोक वर्मा के बेटे की लोकेशन मिल रही थी, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दूसरी ओर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि आरोपित भाजपा नेता की भी तलाश की जा रही है।
भाजपा नेता के गेस्ट हाउस की छत से गिरकर हुई थी मौत
बताते चलें कि पिछले माह प्रॉपर्टी डीलर इमरान कि भाजपा नेता के गेस्ट हाउस की छत से गिरकर मौत हो गई थी इसमें प्रॉपर्टी डीलर के स्वजन की ओर से भाजपा नेता और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal